#Jind #Rohtak #Pgi #Child #Died #Oxygen
Jind के civil hospital से रेफर एक वर्षीय बच्चे की रास्ते में मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि EMT in ambulance मौजूद नहीं था और ना ही oxygen की पूरी व्यवस्था थी। इसके चलते उनके बच्चे की मौत हो गई। पीड़ित परिजनों ने मामले की शिकायत स्वास्थ्य अधिकारियों से की है। Krishna Colony निवासी सुनील अपने एक वर्षीय बेटे महेश को सांस की दिक्कत के चलते उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लाया था। चिकित्सकों ने महेश की हालत को गंभीर देख उसे पीजीआईएमएस रोहतक रेफर कर दिया। स्वास्थ्य विभाग ने पीजीआई ले जाने के लिए एंबुलेंस भी मुहैया करवाई थी।